मुख्यमंत्री नौ सितम्बर को करेंगे बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में नौ सितम्बर को, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आयोजित जनसभा तथा महाविद्यालय के संस्थापक बाबू राजेश्वर सिंह के महाविद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई।
जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में संगठन कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में जनता की खुशहाली, जन जन के सम्मान तथा आर्थिक उत्थान तथा भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर जिन सकंल्पित कार्ययोजना के साथ भाजपा नेतृत्व और उ प्र सरकार काम कर रही है, उसका पूरा पूरा प्रभाव दिख रहा है।
विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन अवसर पर भारी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंचे इसका विशेष ध्यान होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, सुनिता सिंह, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह,अवधेश राय,महामंत्री ओमप्रकाश राय,दयाशंकर पांडेय,विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा,ओमप्रकाश राम,सरोज मिश्रा,संकठा मिश्रा, आनन्द सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,सुरेश बिंद,मनोज बिंद,विष्णु प्रताप सिंह,किरन सिंह, विश्वप्रकाश अकेला, लालसा भारद्वाज, गुलाम कादिर रायनी,राजन प्रजापति, रूद्र प्रताप सिंह,कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय,सुनील गुप्ता,सचिन कन्नोजिया,अविनाश सिंह,अभिनव सिंह छोटू सहित आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

Visits: 115

Leave a Reply