पौधरोपण व शिक्षक सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस,

गाजीपुर। वेदान्त दर्शन के विशिष्ट विद्वान तथा महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हम सभी शिक्षकों के लिए आदर्श पुरुष हैं। उनका समूचा जीवन शिक्षा और शिक्षक के मूलभूत तत्वों से संयुक्त था।
उक्त उद्गार स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) वी के राय ने महाविद्यालय में आयोजित सेवानिवृत्त एवं नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये। प्रो. राय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षण दुनिया का महानतम अध्यवसाय है, साथ ही इसके निष्पादन में पूर्ण तल्लीनता एवं समर्पण की आवश्यकता है। तभी हम राष्ट्र के भावी कर्णधारों का निर्माण कर सकते हैं।
शिक्षक पर्व के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक-कर्मचारीगण- डॉ. जे पी राय, डॉ. शशिकांत राय तथा श्री रामानुज राय अंगवस्त्रम तथा प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त महाविद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकगण सुरेश प्रजापति, डॉ. कृष्णकांत दुबे, सुश्री तूलिका श्रीवास्तव, अरविंद यादव, श्रीमती सौम्या वर्मा, अजय कुमार सिंह, कुशल पाल सिंह यादव तथा संजय कुमार का परिचय-सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
शिक्षक पर्व के कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रबंधसमिति के संयुक्तसचिव डॉ. शशिकांत राय तथा डॉ. जे पी राय ने गंगा तट पर महाविद्यालय कि बाउंडरी के किनारे सागौन का पौधरोपण किया। तत्पश्चात सुश्री निवेदिता सिंह, सुश्री तूलिका श्रीवास्तव, सौम्या वर्मा, राकेश पांडेय, राजेश गुप्ता, विनय चौहान आदि नवनियुक्त शिक्षकों ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर प्रो. रामनगीना सिंह यादव, प्रो. अवधेश नारायन राय, प्रो. अजय राय, डॉ. मधुसूदन मिश्रा, श्री रामधारी राम, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. नितिन राय, सन्ने सिंह, डॉ. अवधेश कुमार पांडेय, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. सतीश कुमार पांडे, डॉ. अभय कुमार मालवीय, डॉ. सतीश राय, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. विभा राय, संजय राय, शशांक राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण राय, अरविंद राय, सतेन्द्र राय, समीर राय आदि शिक्षक कर्मचारी गण शामिल रहे।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी तथा अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. वी के राय ने किया।

इसी क्रम में पीजी कालेज गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज मे शिक्षक हमेशा से सम्मान का पात्र रहा है। समाज में जब कहीं हम शिक्षक होने का परिचय देते हैं तो लोग सम्मान भाव से हमें देखते हैं। समाज निर्माण में शिक्षकों की अविस्मरणीय भूमिका है।
इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीजी कालेज शाखा के पुरातन छात्र रामानुज राय के भी अपने छात्र जीवन के अनुभव को मंच से साझा किया।वहीं संगीत विभाग की छात्र- छात्राओं ने भी संगीत विभाग में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर पीजी कालेज में नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज सिंह यादव असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, संजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, आनंद कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, यशवंत मौर्य असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान,डा अशोक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि संकाय,श्री उत्कर्ष सिंह अस्सिटेंट प्रोफेसर भूगोल,डा शशि शेखर,डा संजय कुमार श्रीवास्तव अस्सिटेंट प्रोफेसर कामर्स विभाग कालेज के संगोष्ठी कक्ष में शिक्षकों के सम्मान समारोह की अध्यक्षता चीफ प्राक्टर डीके सिंह ने किया। मंच संचालन डा विनय दुबे ने किया।इस मौके पर मौके पर डा एसडी सिंह परिहार डा बद्री नाथ सिंह,डा अवधेश सिंह,डा.अरुण यादव,डा एसएन सिंह,डा डीआर सिंह,आदि मौजूद रहे।

Visits: 236

Leave a Reply