पी.एम. यंग एचीवर्स स्कालरशिप हेतु 12 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

गाजीपुर। ओ.बी.सी. एवं अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा प्रदान करने हेतु पी.एम. यंग एचीवर्स स्कालरशिप एवार्ड स्कीम के सम्बन्ध में स समय सारिणी जारी की गयी है।
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शास्त्री भवन नई दिल्ली द्वारा बताया गया है कि इसमें वही छात्र आवेदन कर सकेंगें, जिनके अभिवावक की वार्षिक आय रू0 2.50 लाख से कम हो। कक्षा 9-10 में रू0 75,000 वार्षिक एवं कक्षा 11-12 में रू0 1,25,000 वार्षिक की सहायता धनराशि इस योजना के तहत प्रदान की जायेगी।
चयन प्रक्रिया टेस्ट के मेरिट के आधार पर कम्प्यूटर आधारित होगी। उपसे नेशनल टेस्टिग एजेन्सी द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसमें आवेदन करने हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन वेबसाईट (http://yet.nta.ac.in) पर आवेदन पत्र भरा जायेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन 11 सितम्बर तक, आवेदन करेक्शन की तिथि 12 सितम्बर, 2022 से 14 सितम्बर, 2022 तक तथा एडमिट कार्ड जारी/डाउनलोड करने की तिथि 20 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है। इसकी परीक्षा दिनांक 25 सितम्बर, 2022 रविवार को आयोजित की गयी है। योजना सम्बन्धित अन्य समस्त जानकारियॉ उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
जनपद के सभी इच्छुक एवं पात्र छात्र-छात्रायें पी.एम. यंग एचीवर्स स्कालरशिप एवार्ड स्कीम के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Visits: 60

Leave a Reply