महिला मंडल ने निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को दिया राशन कीट
आगरा। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन डा उमेश शर्मा की संवेदनशील मानवीय प्रेरणा से,महिला मंडल सचिव अनिता पाठक द्वारा समिति के तत्वाधान में गरीब, निराश्रित एवं असहाय विधवा महिलाओं को राशन कीट वितरण कर उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया गया। सौ महिलाओं को प्रदान किए गए कीट में 15 घरेलु उपयोग की वस्तुएं समाहित रहीं। कीट ग्रहण करनेवालों में अधिकांश ऐसी महिलाएं शामिल रहीं जिनके मां-बाप की करोना काल में मौत हो गयी थी,या घर में कोई अन्य कमाऊ सदस्य नहीं रह गये थे।
इस अवसर पर समिति के चेयरमैन डाo उमेश शर्मा,महिला मंडल सचिव अनीता पाठक, हरीश पाठक, जोन सचिव आगरा पीयूष गोयल, उपमा गुप्ता महानगर अध्यक्ष बीजेपी और अंजलि रस्तोगी सहायक सचिव, नीता जेटली संयुक्त सचिव, वंदना परिहार संगठन सचिव सहित राहुल शाक्य, शालिनी शाक्य, सर्वेश राघव, सुशीला राघव, किरण तनेजा आदि सहयोगी उपस्थित रहे।
Hits: 165