पर्दाफाश – तीन हत्याभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। स्वाट टीम व नन्दगंज थाना पुलिस द्वारा गत 25 अगस्त 2022 को हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी।
बताया गया कि गत 25 अगस्त को नन्दगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरहपुर में हुई हत्या की घटना करने वाले तीन अभियुक्तों अमन यादव पुत्र अजय यादव निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, बाल अपचारी पुत्र संतोष यादव निवासी श्रीगंज थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर तथा बाल अपचारी पुत्र खालिक अहमद निवासी ग्राम नन्दगंज जनपद गाजीपुर को सोमवार को पहाडपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने बताया की मृतक सत्यम आये दिन हम लोगों से बेवजह मारपीट व गाली गलौज करके परेशान करता था,इसलिए हम लोगों ने मिलकर सेटरिंग के पटरे पीटकर उसे मार दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए सेटरींग के पटरे को बरामद किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह थाना नन्दगंज, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक रामाश्राय राय मय टीम, उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय, मुख्य आरक्षी धर्मदेव चौहान व अखिलेश वर्मा,आरक्षी अंकित सिंह थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 139

Leave a Reply