निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु सहयोग का आग्रह

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही सम्बन्धित लोगों द्वारा घर घर जाकर पूर्ण किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके लिए आयोग द्वारा आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान 04 सितम्बर, 2022 (रविवार) एवं दिनांक 25 सितम्बर, 2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, बार एसोसिएशन, समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों से आग्रह किया है कि निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने का कष्ट करें, ताकि आयोग के मंशा के अनुरूप नामावली में सम्मिलित सभी मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Hits: 41

Leave a Reply

%d bloggers like this: