रोजगार मेले में 201 प्रतिभागियों का हुआ चयन

गाजीपुर।राजकीय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में सम्पन्न रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियाँ, एक्जेन्ट एक्वा प्रा०लि०, सी०-डैक प्रा०लि०, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा०लि०, एवं हुण्डई मेन पावर सर्विस प्रा०लि० द्वारा सुपरवीजन, मैनेजर, एकाउण्टेन्ट, सेल्स एक्जीक्यूटिव, एच०आर० मैनेजर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 680 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 201 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

Hits: 65

Leave a Reply

%d bloggers like this: