आठ सौ ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट टीम व गहमर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर तस्कर को 800 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
बताया गया कि संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे मिली। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अवैध शराब एवं हेरोइन की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस टीम क्षेत्र में मौजूद थी। उसी दौरान उन्होंने जनपद गाजीपुर, बलिया व बिहार के जनपदों में हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर लक्ष्मण माली पुत्र मेहन्द्र माली निवासी बेटावर कला थाना जमानियां जनपद गाजीपुर को मगरखाई मोड़ गाजीपुर बक्सर रोड थाना गहमर गाजीपुर से गिरफ्तार किया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के कब्जे से 800 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया गया। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2019 से हेरोइन के धन्धे मे लिप्त है। वह यह हेरोइन इम्फाल, मणिपुर से लाकर बिहार के जनपदों व गाजीपुर, बलिया आदि जनपदों मे बेचता है। उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे मे जानकारी करने में पुलिस टीम लग गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे कारागार भेंज दिया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर,पवन कुमार उपाध्याय,स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार व रामाश्रय राय तथा गहमर थाने के आरक्षी अमरजीत पाल व विक्रमाजीत पाल के अतिरिक्त स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार व विनय कुमार, आरक्षी राकेश सोनकर व प्रमोद कुमार तथा सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी संजय रजावत शामिल रहे। सुनें पुलिस अधीक्षक की बाइट

Visits: 140

Leave a Reply