राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी ने बिखेरी छटा

गाजीपुर। “कजरी महोत्सव“ अंतर्गत राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन, वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में, शहर के माउन्ट लिट्रा जी स्कुल बंधवा में किया गया।

प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षा एल केजी से 5 तक के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी प्रस्तुत कर गाजीपुर की धरती देवालय बना दिया। राधा कृष्ण का सजी वेश भूषा में प्रतियोगियों ने उपस्थित जन समुदाय को आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं कुछ बच्चों की जोड़ियों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों को थिरकते पर मजबूर कर दिया।
क्लब महिला प्रकोष्ठ की सचिव शहाना जहाँ के अनुसार इस प्रतियोगिता में जिले के 43 स्कूलों के 374 जोड़ों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया‌। क्लब निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान पर पार्थ –प्रज्ञा यादव चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, कल्पना-एंजल राय अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर, दीपक-आरवी एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, सन्दर्भ जायसवाल-सृष्टि सिंह माउन्ट लिट्रा जी स्कूल,आव्या यादव-यशी गुप्ता मॉर्टेन्स चिल्ड्रन एकेडमी मुहम्मदाबाद, अवंतिका-श्रेय पांडेय प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल,शिवन्या-आर्या गौरीशंकर पब्लिक स्कूल, इशानवी यादव-एंजल चौरसिया रामदूत इंटरनेशनल स्कूल को चुना गया। दूसरे स्थान के लिये साक्षी-यश ब्लू बर्ड इन्टरनेशनल स्कुल आदर्श बाज़ार, राजवीर सिंह-श्रेया सिंह नाइस पब्लिक स्कूल,लक्ष्य गुप्ता-प्रिया अग्रसेन पब्लिक स्कूल,युराज सिंह-दीक्षा विश्वकर्मा केजीएन पब्लिक स्कूल, सूर्यवंशी-सार्थक मेरी सिटी स्कूल फुल्लनपुर का चयन किया गया। इसी प्रकार तीसरे स्थान के लिए आर्यन सिंह-आरुषि गुप्ता चन्द्रावली शिक्षा निकेतन, विशाख-आश्वि श्री राम पब्लिक स्कूल सिकन्दरपुर, मयंक कुमार-श्वेता सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर का चयन किया गया। निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में श्रीमती सुमन सिंह,श्रीमती रिम्पू सिंह एवं प्रीति सिंह उपस्थित रही।
सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रतिभा मिश्रा उप जिलाधिकारी सदर गाजीपुर तथा माउन्ट लिट्रा जी स्कुल के प्रिसिपल राजेश कारकुन ने संयुक्त रूप शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। अतिथियों तथा निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत अतिरिक्त सचिव सूर्य रेख मणि एवम सचिव महिला प्रकोष्ठ शहाना जहाँ ने किया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, धर्मेन्द्र जायसवाल, सुभद्रा,राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद,आरती, प्रियंका आदि का भरपूर योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष डा शरद वर्मा ने किया।

Visits: 163

Leave a Reply