अष्टशहीदों के बलिदानी दिवस पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जिले की बलिदानी धरती और क्रांतिकारियों के प्रसिद्ध गांव शेरपुर के शहीद स्मारक पर गांव के अमर अष्टशहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के बच्चों ने तिरंगा लेकर प़भात फेरी निकाली। इस दौरान इंकलाब जिंदाबाद,अष्ट शहीद अमर रहे आदि नारों से गांवों की गलियां गुंजायमान रहीं। इसके बाद शहीद स्मारक शेरपुर कला एवं शेरपुर खुर्द शहीद स्मारक पर झंडारोहण कर लोगों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके पूर्व शहीद स्मारक पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय ने झंडारोहण किया। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जयानंन्द राय ने कहा कि शहीद हमारे अमूल्य धरोहर हैं। इनकी कुर्बानियों को देश कभी भुला नहीं सकेगा।
उन्होंने 18 अगस्त 1942 के बलिदान दिवस पर विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इस तरह मातृभूमि को गुलामी से मुक्त कराने के लिए मर्मस्पर्शी प्राणोत्सर्ग की अनूठी शहादत है। जो आज भी स्वतंत्रता आंदोलन के स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। मातृभूमि को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने में अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगा फहराने वाले उन अमर शहीदों का देश हमेशा ऋणी रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा को नारायण उपाध्याय,डा राकेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प़धान लल्लन राय, जयप्रकाश राय, विद्यासागर गिरी, हेमनाथ राय, डा. राहुल राय, संजय राय शेरपुरिया, रामबली राय, बालाजी राय,अजय राय, पियूष प़्रवीण राय,नवीन राय, दयाशंकर राय,केशरी राय, ओमप़काश राय, मिथिलेश राय,रमेश राय, अरबिन्द राय आदि ने सम्बोधित किया।

Visits: 121

Leave a Reply