घर में घुसकर किया लहुलुहान, अस्पताल में हुई मौत

गाजीपुर। रविवार की अलसुबह करीब तीन बजे डायल 112 पर सूचना मिली की थाना दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत मोलनापुर के निवासी आशीष चौहान पुत्र राम केवल चौहान उम्र 27 वर्ष को अज्ञात बदमाशों द्वारा अमारी रेलवे फाटक के समीप गोदाम में घुसकर, धारदार हथियार से वार कर लहुलुहान कर दिया गया है। रात में हुई इस घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गंभीर अवस्था में, एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान सुबह करीब पांच बजे उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के छोटे भाई अरविंद चौहान उम्र 24 वर्ष द्वारा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है। पुलिस घटना के कारणों व अपराधियों की सुरागरसी में लगी हुई है।

Hits: 413

Leave a Reply

%d bloggers like this: