गो तस्करों से मुठभेड़, एक घायल सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप से आठ गो वंशीय पशु बरामद

गाजीपुर। गो तस्करी रोकने में लगी गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भांवरकोल थाना पुलिस व एस.ओ.जी. टीम ने क्षेत्र के बीरपुर मोड़ के पास गो तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में तस्करी हेतु ले जा रहे आठ गोवंशीय पशु बरामद करते हुए तीन तस्करों को दबोचने में सफल रही।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे द्वारा जनपद में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए दिए गए आदेश के क्रम में सोमवार को समय भोर में करीब 03:30 बजे जनपद की एसओजी टीम द्वारा पखनपुरा हाईवे के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन यूपी 65 जीटी 0197 को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमे बैठे सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम ने आगे घेराबंदी करने के लिए निकटतम थाना भावरकोल को सूचित किया।
थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा उक्त पिकअप को बीरपुर मोड़ के पास ही घेराबंदी का प्रयास किया गया तो पिकअप वाहन में बैठे हुए सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए उतर कर भागने का प्रयास किया गया। स्वाट टीम के द्वारा उन बदमाशों का पीछा करते हुए, पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अनीश उर्फ सोनू खान पुत्र गामा खान निवासी ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, 3 खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। भागते हुए दो अन्य साथियों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे से बदमाश बच्चेलाल गुप्ता बच्चेलाल गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता निवासी ग्राम महुई थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। उनका तीसरा साथी बुद्धन पुत्र चौधरी निवासी ग्राम कोठिया बिशुनपुरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर रहा।
घायल अभियुक्त अनीश उर्फ सोनू खान को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल मुहम्मदाबाद में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती गया। उस पर गैंगस्टर सहित अन्य कई मुकदमें दर्ज हैं।

Visits: 276

Leave a Reply