राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु आधार नम्बर का प्रमाणिकरण आवश्यक

गाजीपुर। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को 30 जुलाई, 2022 तक आधार नम्बर का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि निदेशक, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा सूचित किया गया है कि अपने नजदीकी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे अथवा समाज कल्याण कार्यालय में आधार की छाया प्रति, रजिस्ट्रेशन नम्बर/बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं मोबाईल नम्बर के साथ उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। इसके साथ ही अपनी पेंशन से सम्बन्धित बैंक की शाखा में जाकर अपने आधार विवरण की प्रति बैंक में जमा करके अपने खाते की आधार सीडिंग भी अवश्य करा ले। आधार प्रमाणीकरण एवं बैंक खाते से आधार लिंक न होने की स्थिति में पेंशन की अगली किश्त का भुगतान सम्भव नही होगा।

..

Visits: 80

Leave a Reply