रजागंज पुलिस चौकी को मिला नया स्टाफ
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे
ने सदर कोतवाली क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी पर आरक्षियों की नयी तैनाती की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को औचक रात्रि चेकिंग के दरम्यान कोतवाली सदर के रजागंज चौकी का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने वाहनों की चेकिंग ठीक से न किए जाने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करते पाये जाने पर रजागंज चौकी पर नियुक्त सभी आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।
वहीं पुलिस कप्तान ने आरक्षियों से खाली पड़ी रजागंज पुलिस चौकी पर, बुधवार को पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी रामप्रकाश तथा आरक्षीगण नागेन्द्र कुमार, कृष्ण मोहन,सोनू कुमार, आशीष पटेल,सुरेश कुमार व रोशन गोस्वामी को तैनात किया है।
Hits: 267
Advertisements