कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने हवलदार सुरेश राजभर को दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर,वाजिदपुर पहुंचकर हवलदार सुरेश राजभर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बताते चलें कि पिछले 4 जुलाई को जम्मू कश्मीर के स्माइलपुर मे तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 38 वीं बटालियन के 45 वर्षीय हवलदार सुरेश राजभर का जीएमसी अस्पताल मे निधन हो गया था।
मंत्री अनिल राजभर ने उनके पैतृक निवास पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनकी माँ,पत्नी रीता देवी,बेटे सौरभ सहित पुत्रियों से मिलकर उनको ढांढस बधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी मे हम सभी आपके साथ हैं। वहाँ उपस्थित उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार एवं प्रधान काशी राजभर से जवान के नाम पर उनके गांव को जाने वाले मार्ग का नामकरण, ग्राम में पार्क तथा एक स्मृति द्वार के निर्माण को कहा।
मंत्रीजी ने जवान सुरेश राजभर के माँ को सांत्वना देते हुए कहा कि आपने ऐसे बेटे को जन्म दिया जो देश सेवा मे समर्पित हो गये।
इस अवसर पर डा मुराहू राजभर,राजेश भारद्धाज, संकठा मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मयंक जायसवाल, हीरालाल कुशवाहा,आलोक शर्मा, हंसराज राजभर, चंद्रभान राजभर, गुड्डू राजभर, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी भुडकुडा, थानाध्यक्ष बिरनो सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

Visits: 137

Leave a Reply