गाजीपुर के पुलिस कप्तान होंगे रोहन पी बोत्रे

लखनऊ। उ.प्र.शासन ने शनिवार को पुलिस प्रशासनिक सेवा आईपीएस के इक्कीस अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें नवीन तैनाती दी है। गाजीपुर के पुलिंग कप्तान रामबदन सिंह को गौतम वुद्ध नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और उनके स्थान पर कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे अब गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक होंगे।
अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को एसएसपी प्रयागराज,अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, प्रशांत वर्मा पुलिस अधीक्षक कन्नौज को एसएसपी अयोध्या,राजेश कुमार श्रीवास्तव सेनानायक 41 वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद को पुलिस अधीक्षक कन्नौज, आकाश तोमर एसएससी सहारनपुर को पुलिस अधीक्षक गोण्डा बनाया गया है।
गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर,गौरव ग्रोवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को गोरखपुर का
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को मथुरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,विनीत जायसवाल एसएसपी अमरोहा को एसएसपी मुजफ्फरनगर, अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर को एसपी बिजनौर, किला मारण जी अपर पुलिस उपायुक्त गौतम बुद्ध नगर को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्रा एसपी गोंडा को एसपी मिर्जापुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
बेबी जीडीएस मूर्ति पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट से पुलिस अधीक्षक कासगंज, आदित्य लंहे पुलिस उपायुक्त वाराणसी को पुलिस अधीक्षक अमरोहा,अजय कुमार सिंह एसपी/डीआईजी मिर्जापुर को सेक्टर डीआईजी वाराणसी,धर्मवीर एसपी बिजनौर को सेनानायक छठवीं बटालियन पीएसी मेरठ,संजीव त्यागी पुलिस उपायुक्त कानपुर को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना अयोध्या, विजय धूल एसपी डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद को पुलिस उपायुक्त कानपुर तथा राहुल राज एसपी सीबीसीआईडी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनाती दी गयी है। देखें जारी सूची …….

Hits: 206

Leave a Reply

%d bloggers like this: