उत्साहपूर्वक मना वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिन

गाजीपुर। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिन उनके पैतृक गांव धामूपुर में स्थित शहीद स्मारक में ससमारोह मनाया गया। समाजसेवी अनिकेत चौहान एव स्थानीय ग्राम प्रधान के पुत्र पवन कुमार ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी शहीद हमारे आदर्श और देश की थाती का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए अनिकेत चौहान ने कहा कि देश के प्रति अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानी हमारे देश की थाती और हमारे आदर्श हैं। उनके त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अब्दुल हमीद जी की गौरव गाथा से देश भलि भांति परिचित है। उनकी वीरता की कहानी युवाओं में देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा प्रदान करती है। युवा समाज सेवी एवं भाजपा नेता श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद का बलिदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हमीद जी ने सन् 1965मे हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में जो हैरतअंगेज कारनामे कर दिखाया दुनियां के शक्तिशाली देश अमेरिका को दांतों तले उंगली दबानी पड़ी। वक्ताओं ने कहा कि उस समय अभेद्य समझे जाने वाले अमेरिकी पैटर्न टैंक को तोड़कर जिस तरह से हमीद ने युद्ध का रुख मोड़ दिया, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। इस मौके पर पवन कुमार, सौरभ सिंह ,रामलाल, राज पासवान , रामसेवक, प्रदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 101

Leave a Reply