भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब, अवैध असलहे सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस ने 36 पेटी देशी शराब व 11 पेटी अंग्रेजी शराब मय चार बण्डल नमूना माल, दो बण्डल मे 8 पीएम की तीन तीन पाउच अंग्रेजी शराब तथा दो बण्डल में ब्ल्यू लाईम देशी शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमन्चा 303 बोर,दो जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 303 बोर, एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया।
पुलिस टीम क्षेत्र के फुल्ली बाजार में मौजूद थी कि मुखबीर की सूचना कि जमानियाँ की तरफ से एक नीले रंग की मैजिक व सफेद रंग की ओमनी वैन से कुछ लोग शराब लेकर आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने देर रात फुल्ली नहर पुलिया पर आने वाली गाड़ियो का गाढ़ाबन्दी कर इन्तजार करने लगी। कुछ देर बाद जमानियां की तरफ से दो वाहन आते हुए दिखायी दिये। उक्त गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया गया, तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी को मारने की नीयत से तमन्चो से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया गया।
. पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुए एक बारगी घेरकर अभियुक्तों को मौके पर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अश्वनी राय पुत्र स्व. दिनेश्वर राय, आलोक कुमार राय उर्फ पप्पू राय पुत्र स्व0 काशीनाथ राय, अरविन्द कुमार राम पुत्र अर्जुन राम तथा नवीन कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार उपाध्याय निवासीगण रेवतीपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर रहे। जामा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो नाजायज तमन्चा 303 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस,एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ।
वाहन के रूप में मैजिक बिना नम्बर का तथाओमनी वैन नं. बीआर 17ई 2874 को कब्जे में लिया गया।
अभियुक्तों के विरून्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र, वंश बहादुर सिंह व सचिन सिंह थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर व चन्दन सिंह,नीरज अनुरागी, कोमल सिंह, मोहित अहिरवार, राहुल सिंह व राकेश मौर्या थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 99

Leave a Reply