वाशरूम में मिला पुलिस उपनिरीक्षक शव

प्रयागराज। एक सब इंस्पेक्टर का शव उनके किराए के आवास के वाशरूम में पड़ा मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
यह घटना प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक अतुल सिंह की है।मिली जानकारी के अनुसार, अतुल सिंह प्रयागराज के नवाबगंज थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वे प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग के नवाबगंज चौराहे पर रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम याद के मकान में किराये पर रहते थे। शनिवार की सुबह अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव मकान के वाशरूम में मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जूट गयी।
फिंगर प्रिंट्स एक्‍सपर्ट व डाग स्‍क्‍वायड भी पहुंचे। कुछ ही देर बाद एसएसपी अजय कुमार, एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल, सीओ सोरांव के साथ अन्‍य थाने की भी पुलिस भी आ धमकी। पुलिस ने शव मिलने वाले स्‍थान को लगभग सील कर दिया और गहनता से जांच में जूट गयी। घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मृत उपनिरीक्षक अतुल सिंह गाजीपुर जिले के भांवरकोल क्षेत्र के जगदीश पुर गांव के निवासी थे जो वर्ष 2016 में उपनिरीक्षक बने थे। उनके पिता अरविन्द सिंह भी यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक थे जिनकी काफी वर्ष पहले चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गयी थी।उसके बाद अतुल सिंह उपनिरीक्षक बने थे।

Hits: 215

Leave a Reply

%d bloggers like this: