अवैध शराब फैक्ट्री से अपमिश्रित व्हिस्की की 105 पेटी(1260 बोतल)व अन्य सामान बरामद

अवैध असलहों सहित सात गिरफ्तार,तीन फरार

गाजीपुर। नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित नकली शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत खानपुर थाना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गश्त के दौरान शुक्रवार की संध्या समय क्षेत्र के ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग कर रहे थे। टीम ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से दो पेटी अवैध शराब व दो अवैध तमंचा.315 बोर मय कारतूस बरामद किया।
दौराने गिरफ्तारी अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध शराब फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिलने पर टीम ने देर रात में, थाना शादियाबाद क्षेत्र के ग्राम कटघरा से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी व्हिस्की शराब 105 पेटी(1260 बोतल), 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम व एक मोटरसाइकिल व तीन तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तीन अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विपिन कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कहोतरी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर, प्रद्युम्न राम पुत्र हरिनाथ राम निवासी रोहिली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, अभय सिंह पुत्र इन्द्रदेव सिंह निवासी पाण्डेपार थाना घोसी जनपद मऊ, शिवम सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी चकलाल चन्द्र थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ, सोनू कुमार पुत्र रामायन राम निवासी कहोतरी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर, अनन्त कुमार उर्फ बबलू पुत्र सरभूनाथ निवासी ताहिरपुर बरेन्दा थाना मरदह जनपद गाजीपुर तथा चन्दन कुमार भारती पुत्र स्व. कैलाशनाथ निवासी कटघरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर रहे।
फरार अभियुक्तों में सुन्दर भारती पुत्र स्व. कैलाश नाथ निवासी कटघरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, सत्यम सिंह उर्फ मोलू पुत्र दशरंजन सिंह निवासी पाण्डेयपार थाना घोसी जनपद मऊ और रुदल सागर पुत्र राजकुमार निवासी कटघरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर हैं।
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें शिवम सिंह, सत्यम सिंह उर्फ मोलू व अभय सिंह स्प्रिट, रैपर, बोतल व ढक्कन का प्रबंध करते हैं तथा अभियुक्तगण विपिन कुमार, प्रद्युम्मन कुमार, सोनू कुमार व चन्दन कुमार भारती द्वारा गैर जनपदों में जाकर तैयार माल को बेचा जाता है । स्थानीय बाजारों में अभियुक्त अनन्त कुमार उर्फ बबलू द्वारा अपने राजनीतिक छवि के कारण सबको शरण देते हैं और बिक्री करवाते हैं। अभियुक्त सुन्दर भारती, रूदल सागर द्वारा गोदाम की निगरानी व देखरेख की जाती है। यह सभी लोग प्रद्युम्मन राम के निर्देशन में काम करते हैं जो इस सारे गोल का मुखिया है और पहले भी अवैध शराब निर्माण में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर, विधिक कारर्वाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर, आरक्षीगण राजेश कुमार, अनूप पाठक, आकाश सिंह, रामजी यादव, हेमन्त त्रिपाठी, प्रद्युमन सिंह, शुभम सिंह परिहार व शुभम कुमार थाना खानपुर जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तारी करने वाली आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक तथा मुख्य आरक्षी मिथिलेश कुमार शामिल रहे।

Visits: 349

Leave a Reply