जानवर चोरी के छह अभियुक्त वाहन व अवैध असलहे संग गिरफ्तार

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने शातिर व कुख्यात जानवर चोरी के आधा दर्जन अपराधियों को, मुठभेड़ में वाहन, अवैध तमंचा व चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्त, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय हमराह उपनिरीक्षक द्वय देवेन्द्र बहादुर सिंह व तरूण पाण्डेय मय टीम, रात करीब एक बजे ग्राम राजापुर उर्फ आगापुर अन्तर्गत स्थित नदी पुलिया तिराहा से छह लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो मौके से भाग निकले। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस,एक चापड़ व एक चाकू,एक पिकप नं. यूपी 65जीटी 4145,दो मोटर साइकिल नं यूपी 61एबी 5114,यूपी 65जे 7630 बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सलाम कुरैशी पुत्र वहीद कुरैशी निवासी ग्राम राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, मोहन यादव पुत्र स्व. विदेशी यादव निवासी ग्राम पाखीपुर,उचौरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, गुलाब कुरैशी पुत्र हसनैन कुरैशी निवासी ग्राम राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, सतीश यादव उर्फ मंगरु पुत्र कुबेर यादव निवासी देवकली मड़ई थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, सूर्य प्रताप यादव उर्फ मुनीब पुत्र भावनाथ यादव निवासी ग्राम तरांव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा बब्लू कुरैशी उर्फ बिल्ली पुत्र हमीद कुरैशी निवासी ग्राम राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे। मौके से फरार अभियुक्तों में राजू कुरैशी पुत्र कतवारु निवासी पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर तथा गोलू कुरैशी उर्फ नेउर पुत्र हसनैन कुरैशी निवासी राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक द्वय देवेन्द्र बहादुर सिंह व तरूण पाण्डेय के अतिरिक्त मुख्य आरक्षी हरि किशुन प्रजापति तथा आरक्षीगण जयन्त सिंह, राकेश कुमार, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार तथा अमित रंजन शामिल रहे।

Visits: 143

Leave a Reply