गॉव गरीब और किसान के उत्थान‘‘ के लिए है संकल्पित है सरकार

गाजीपुर। शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत 05 वर्षाे मे सेवा प्रशासन और गरीब कल्याण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री जी का संकल्प ‘‘गॉव गरीब और किसान के उत्थान‘‘ के लिए संकल्पित है।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रविवार को,शहर के आम घाट गांधी पार्क में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद एवं जनसभा को, शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित किया।सम्बोधित किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। तत जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भानू प्रताप सिंह ने मंत्री द्वय को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत उपस्थित महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्न प्राशन कराया।
गरीब जनसभा कार्यक्रम में उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओ से सम्बन्धित पात्र लाभार्थियों जिसमें आवास, स्वतः रोजगार, गोल्डेन कार्ड, शौचालय, गोद भराई/अन्न प्राशन मिनिकिट, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड/उज्ज्वला योजना, ई-श्रम कार्ड, कन्या विवाह स्वीकृति पत्र पावर एजेल स्वीकृति पत्र, ऋण वितरण पत्र, परिवारिक लाभ पत्र, निराश्रित पेंशन, के अतिरिक्त अन्य विभागों द्वारा संचालित लाभपरक योजनाओं से सम्बन्धित 10-10 लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र एवं डमी चेक का वितरण मौके पर किया। शेष पात्र लाभार्थियों को विभाग द्वारा योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना, गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है। हर पात्र लाभार्थी (शहरी/ग्रामीण) को पक्का मकान प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराया गया है। देश में कुल 2 करोड़ 39 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी प्रदान की गयी है साथ ही उत्तर प्रदेश में 37 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसके अतिरिक्त उज्ज्वला योजना के अन्तर्गतं जनपद में 2 लाख 20 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत 80 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ दिया गया साथ ही कोविड-19 लड़ने व सुरक्षित रखने हेतु संसाधन भी उपलब्ध कराये गये हैं।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रम प्रवर्तन उ.प्र. ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सुविधा हेतु फोरलेन, सिक्सलेन, निःशुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड, जन धन योजना, एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की है। यह सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसको पिछली किसी भी सरकार ने धरातल पर नहीं उतारा। प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है कि गरीबों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु निःशुल्क राशन वितरण योजना चलाई गयी।
कार्यक्रम में प्रभुनाथ चौहान, उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग आयोग उ0प्र0, विशाल सिंह चंचल विधान परिषद सदस्य, सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Visits: 149

Leave a Reply