विभिन्न विधा के प्रतिभाओं से सम्पन्न है गाजीपुर की धरती

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

गाजीपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुशल,कौशल, प्रतिभा सम्पन्न लोगों को,उनके समाज के प्रति किये गये योगदान हेतु उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार द्वारा लगातार आठ वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बाहरी गतिविधियां 75 घंटे कार्यक्रम के अंतर्गत मधु मौर्या (बास्केटबॉल), गिरधर विश्वकर्मा(संगीत),मुकुल वर्मा(तिरंदाजी),आशीष वर्मा(निशानेबाजी),पहलवान गिरधारी पाल (कुश्ती),ओमप्रकाश मिश्रा, हरिओम पांडेय,रणधीर राय (कबडडी),जंगबहादुर कुशवाहा (गायन),अनिल कुमार उपाध्याय (पत्रकारिता) कृष्णानन्द उपाध्याय (लावारिस लाशों के अंत्येष्टि) तथा ब्रजेश शर्मा को लगातार 28 बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्यामराज तिवारी ने कहा कि गाजीपुर की धरती का जर्रा जर्रा त्याग और बलिदान के साथ विभिन्न विधा के प्रतिभाओं से सम्पन्न है और आज इस अवसर पर हम गौरवान्वित है कि हमे आप सभी के प्रतिभा की सराहना का अवसर उपलब्ध हुआ है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झावर, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,अमित जायसवाल, अनिल गुप्ता, सोमेश राय,सुनिल यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह एवं दयाशंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

Visits: 38

Leave a Reply