वैदिक मन्त्रोच्चार के मध्य स्थापित हुई महावीर हनुमान की प्रतिमा

गाजीपुर। अति प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर “गंगवा महादेव जमसड़ा” पर भूत भावन भगवान भोलेनाथ के अंशावतार महावीर हनुमान जी की नव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई।
प्राण प्रतिष्ठा गंगवा महादेव मंदिर के महंथ व फलहारी महाराज श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास के शिष्य श्री 1008 फलहारी महाराज मंगल दास जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। समस्त क्षेत्र के कल्याण व शांति के लिए जगत माता आदि शक्ति माता दुर्गा जी व भूत भावन भगवान भोलेनाथ के अंशावतार महावीर जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रोक्त विधि द्वारा आचार्य व महंथ श्री 1008 सियाराम दास जी महाराज राधे कृष्ण मंदिर पकवा इनार व वाराणसी के पूज्य आचार्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों के साथ अमरजीत यादव”छेदी काका”,जंगली यादव, हरिनाथ यादव,अमित कुमार पटेल”गोलू”,अरुण यादव,अंकित यादव,मुन्ना सिंह,अमरजीत यादव,सुबास यादव सिपाही सहित काफी संख्या में भक्तव श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Hits: 164

Leave a Reply

%d bloggers like this: