वृद्ध का क्षत विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी

गाजीपुर। सादात रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर सिंग्नल के समीप गुरुवार की सुबह रेल पटरी पर करीब 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का लहुलुहान क्षत-विक्षत शव मिलने से बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और देखते देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी।
रेलवे लाइन पर शव की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त में जूट गयी लेकिन क्षत विक्षत के शव की पहचान नहीं हो सकी।
मृतक के शरीर पर चेकदार लुंगी और सफेद कमीज पायी गयी। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चर्चा की जा रही है कि संभवतः मृतक भोर में किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया होगा या फिर ट्रेन से झटका लगने के कारण उसकी मौत हो गयी होगी।

Hits: 124

Leave a Reply

%d bloggers like this: