एडीजी ने अपराधियों पर कड़ी कारर्वाई के दिये निर्देश, किया पैदल गस्त

गाजीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श राम कुमार द्वारा वुधवार को पुलिस लाइन में समस्त अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्टी की गई।
उन्होंने लूट,छिनैती, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इससे संबंधित घटित घटनाओं का शीघ्र अनावरण व बरामदगी करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा दुराचार संबंधी अपराधों में अभियुक्त की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद में गैंगस्टर एक्ट व शराब माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही तथा साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी ली गई।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के सम्बन्ध मे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाय। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि घटनाओं पर अंकुश लगाएं तथा जन शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेकर अति शीघ्र निस्तारण करें। इसके उपरांत उनके द्वारा पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्ता को चेक किया गया। निरीक्षणोंपरान्त उन्होंने पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रार्न्तगत महराजगंज बाजार में पैदल गश्त कर लोगों को भयमुक्त बनाने का कार्य किया गया।

Visits: 219

Leave a Reply