खेत में सो रहे अधेड़ को धारदार हथियार से किया लहुलुहान, हुई मौत
गाजीपुर। खेत की रखवाली के दौरान, शनिवार की रात में पम्पिंगसेट के पास सोते समय अधेड़ व्यक्ति को हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव के अछियातर में घटी।
बताया गया कि गांव के विक्रमा यादव उम्र लगभग 55 वर्ष गांव के बाहर खेत में सो रहे थे। रात में सोते समय ही किसी नें धारदार हथियार से उनके सिर पर वार कर लहुलुहान कर दिया।
सबेरे घटना की जानकारी पर जब परिजन वहां पहुंचे तो लहुलूहान देखकर परिजन उन्हें इलाज के लिए गाजीपुर ले गये। गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर किया गया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
सुबह इस घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कारर्वाई में जूट गयी। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह तथा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से वार्ता कर हकीकत जानने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित मातहदों को निर्देशित किया।
Hits: 292