छात्राओं को प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ाने से होगा महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा – सपना सिंह

अनुशासित, संस्कारित व ज्ञानवर्धक शिक्षा आज की आवश्यकता

गाजीपुर। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं और यह सब शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव हो सका है। हमें भेदभाव छोड़कर लड़कियों को शिक्षित बनाने और उन्हें मुख्य धारा में लाने हेतु प्रेरित करना चाहिए तभी महिला सशक्तिकरण का कार्य पूर्ण हो सकेगा।

उक्त उद्गार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की सिखड़ी में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किया। इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती व पंडित मदन मोहन मालवीय की चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ राय ने मुख्य अतिथि व समारोह के अध्यक्ष शिक्षाविद डा.व्यासमुनि राय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए शमां बांध दिया।
विद्यालय में वर्ष भर चले कार्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों, पठन पाठन तथा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अध्यक्ष डा. व्यासमुनि राय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में अनुशासित, संस्कारित व ज्ञानवर्धक शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महामना के बीएचयू से निकले पारसनाथ राय ने इस ग्रामीण क्षेत्र में महामना के आदर्शों के अनुरूप इस क्षेत्र में इस विद्यालय की स्थापना कर महामना के सपनों को साकार किया है। यहां से शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र छात्राएं आज देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से एकाग्रता के साथ लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, अखिलेश राय, दयाशंकर सिंह, अजय राय, अनुज मिश्रा, प्रशांत यादव, लालजी यादव, कपिल देव राय, शारदानंद राय, वेद प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, राजेश पांडेय,आनंद मिश्रा, मुराहू राजभर सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक व अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य गौरी शंकर पांडेय सरस ने किया।

Visits: 102

Leave a Reply