शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

गाजीपुर। ब्राह्मण रक्षा दल और लावारिस शवदाह संगठन के संयुक्त प्रयास से रविवार को जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के शाहपुर ऊसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन गोपीनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक राकेश तिवारी ने फीता काट कर किया।

पूर्वांह ग्यारह बजे से आरम्भ हुए इस रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में उपस्थित लोगों ने, लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि रक्त यानी खून एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जिसे कृत्रिम तरीका से बनाया ही नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है।
रक्त दान करने वालों मे रक्त वीर दीपक उपाध्याय प्रधान गौर तीयरा, श्याम बिहारी कुशवाहा,शुधांशु सिंह ‘हलचल’, सतीश चौरसिया, गोविंद उपाध्याय पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गाजीपुर,अमितेश तिवारी,देव कुमार राय,राहुल पांडेय,धनंजय सिंह अश्विनी उपाध्याय,संजीव पांडेय ‘सिल्लु बाबा’,मनोज उपाध्याय, नितिन कुमार पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।हास्पिटल टीम में साकेत सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी बृजेश सिंह व पवन कुमार मौजूद रहे।
शिविर के आयोजन में कृष्णानंद उपाध्याय निदेशक/संचालक गरीब असहाय सहयोग संगठन, प्रेमशंकर मिश्र संयोजक ब्राह्मण रक्षा दल,अवनीश पाण्डेय, डबलू पाण्डेय,अश्वनी पाण्डेय,अजित कुमार पाण्डेय,प्रभाकर पाण्डेय,अभय चौबे,सतेन्द्र यादव, कौशल सिंह, सर्वेश सिंह, रामनिवास शर्मा, पत्रकार कृष्ण कुमार,प्रदीप पाण्डेय,राजा जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Visits: 65

Leave a Reply