निशुल्क राशन वितरण बीस मई तक

गाजीपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना तथा रिफाइण्ड ऑयल का निःशुल्क वितरण माह अप्रैल, 2022 से जून, 2022 तक किया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आवंटित खाद्यान्न (प्रति यूनिट गेहॅू 03 किग्रा एवं चावल 02 किग्रा) तथा आयोडाइज्ड नमक (01 किग्रा प्रति कार्ड), दाल/साबुत चना (01 किग्रा प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड ऑयल (01 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण 20 मई 2022 तक होगा।
राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार सभी पांच सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी और वितरण की अन्तिम तिथि बीस मई होगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न इत्यादि आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ0टी0पी0 बेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा।
उन्होंने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक दशा में विपणन गोदाम से आवश्यक वस्तुओं का उठान कर सम्बन्धित लाभार्थियों में ई-पास मशीन से खाद्यान्न इत्यादि आवश्यक वस्तुओं का वितरण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Visits: 173

Leave a Reply