असलहे संग लूटेरा गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्रांर्न्तरगत गत 25 अप्रैल को गोली मारकर हुई लूट की घटना का थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 4200 रूपये व एक तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल बरामद कर लिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मय हमराहीयान, सोमवार को, तलाश वांछित अभियुक्त में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास सोनाडी मोड़ पर मौजूद थे। उसी दौरान बजरिये मुखबिर की सूचना मिली कि पंजीकृत अभियोग धारा 394 भादवि से सम्बन्धित संदेही शुभम राय पुत्र प्रभुनारायण राय ग्राम लौवाडीह थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर अपने बुलेट मोटर साइकिल नं0 जेएच 24 बी 7075 रंग सफेद से ग्राम पखनपुरा हैदरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे बने लिंक मार्ग से होकर अपने गाँव लौवाडीह जाने वाला है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष द्वारा हमराह पुलिस बल को सूचना से अवगत कराते हुए ब्रीफ कर मौके पर उपरोक्त संदेही अभियुक्त के आने का इन्तजार किया जाने लगा। कुछ समय बाद ग्राम पखनपुरा हैदरिया की तरफ से आ रही एक बुलेट मोटर साइकिल की आवाज सुनाई दी। मोटर साइकिल जब पुलिस वालो के करीब आयी तो उसे टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया, तो मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटर साइकिल मोड़ कर भागने के प्रयास में अचानक रोड पर मोटर साइकिल लेकर गिर पड़ा। उसी दरम्यान पुलिस टीम ने उसे घेर कर समय 00.45 बजे पकड लिया। जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394 भादवि थाना भांवरकोल से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति में से 4200 रूपये व एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई। कब्जे से प्राप्त अवैध असलहे के सम्बन्ध में थाना भांवरकोल में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में वागीश विक्रम सिंह थानाध्यक्ष थाना भांवरकोल, उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी व आरक्षीगण राजेश कुमार भारतीया, अम्बुज मिश्र, नितेश कुमार, आकाश सिंह तथा महिला आरक्षी एकता देवी व ज्योति सरोज प्रथम थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहीं।

Visits: 148

Leave a Reply