स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली

गाजीपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में शिक्षा क्षेत्र सादात के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली में उपस्थित शिक्षकों ने अभिभावकों से उनके 6से14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया। रैली में मौजूद बच्चे आधी रोटी खायेंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे। दीप से दीप जलायेंगे, साक्षर देश बनायेंगे।एक भी बच्चा छूटा,संकल्प हमारा टूटा।पढ़ेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेंगे आदि नारे लगा रहे थे। अभियान में मौजूद अध्यापकों ने घर घर जाकर दस्तक दी और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से जानकारी ली कि कहीं कोई बच्चा ऐसा तो नहीं जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो। अध्यापकों ने बताया कि बच्चे को स्कूल पहुंचाने और स्कूल में उसका पंजीकरण कराने के पश्चात उसे ड्रेस, निःशुल्क किताबें, बैग,जूता, स्वेटर और मध्याह्न भोजन आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान रैली के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों के साथ गांव-गांव, घर-घर,जाकर रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। राह चलते लोगों से बात चीत कर अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, विनय कुमार यादव, सतिराम राम,सोनू खरवार, जैनब रहमान, बुद्धू राम, अनिता यादव, बेचयी राम आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 170

Leave a Reply