भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना 43वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। 6अप्रैल 1980 को स्थापित इस राजनैतिक दल के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया। जिला कार्यालय सहित जनपद के सभी 34 संगठनात्मक मंडलों मे यह कार्यक्रम भिन्न भिन्न स्थानों पर मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में मनाया गया। जहाँ झंडारोहण, प्रभात फेरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को एलईडी टीवी के माध्यम से सुना गया।
भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रातः 9 बजे पार्टी झंडा रोहण कर वंदेमातरम गान किया गया। उसके बाद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा जिलापदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडा एवं पार्टी के नीति वाक्य लिखी तख्तियों को लेकर भाजपा कार्यालय छावनी लाइन से वंशीबाजार अवध पैराडाइज तक प्रभात फेरी निकाली। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बर्चुवल सम्बोधन को एलईडी टीवी के माध्यम से सुना देखा गया।
पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी के सहयोगार्थ अंश दान समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर व्यासमुनि राय,विजय शंकर राय और रामनरेश कुशवाहा को युवा मोर्चा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के सम्मान और उत्थान के प्रति समर्पित रुप से कार्य करते हुए आज सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास पर खरी पार्टी ने सेवा का कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,अवधेश राजभर,प्रो शोभनाथ यादव,अखिलेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अच्छेलाल गुप्ता,सुरेश बिंद,संकठा मिश्रा,सरोज मिश्रा,विनीत शर्मा,विश्वप्रकाश अकेला,गुलाम कादिर राईनी,साधना राय,मनोज बिंद,किरन सिंह,रंजू शर्मा,राजन प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 116

Leave a Reply