गोवंश लदा डीसीएम लेकर तस्कर फरार, तीन लाख से अधिक रुपयों व वाहन के साथ पांच गो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस ने पांच अभियुक्तों को रात करीब साढ़े नौ बजे, मठिया तिराहा से 150 मीटर आगे ग्राम बारा से गिरफ्तार कर उनके पास से गो तस्करी की खरीद फरोख्त के तीन लाख इकत्तीस हजार दो सौ रुपये व एक चार पहिया वाहन इगनीश यूपी.78 एफए 5429 व पाँच मोबाइल बरामद किया है।
अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधियों की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीगण गुरुवार की रात पीपा पुल पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण बीरु दोहरे पुत्र प्रह्लाद सिंह दोहरे व आलोक कुमार दोहरे पुत्र बादशाह दोहरे निवासीगण तुरकीपुर थाना अयाना जिला औरैया उ0प्र0 व सुनील पुत्र रघुनाथ सिंह यादव निवासी बहवलपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात, नरेश सिंह यादव पुत्र भारत सिंह यादव निवासी पुरानी बस्ती भिण्ड थाना भिण्ड जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश और गनपत उर्फ रिंकू पुत्र इलास राव निवासी ग्राम खल्लासीपुरा सिंदे की छावनी लस्कर थाना इंदरगंज जिला ग्वालियर म0प्र0 के पास से गो तस्करी की खरीद फरोख्त के तीन लाख इकत्तीस हजार दो सौ रुपये व एक सीजशुदा चार पहिया वाहन इगनीश अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट व पाँच मोबाइल बरामद किया।
गोवंश लदा वाहन डीसीएम यूपी 75 एम 4029 को अभियुक्त पिन्टू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ठकुरी नगला थाना इकदिल जिला इटावा उ0प्र0 लेकर फरार हो गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 75/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बीरु दोहरे पुत्र प्रह्लाद सिंह दोहरे के कब्जे से बावन हजार दो सौ रुपये,आलोक कुमार दोहरे पुत्र बादशाह दोहरे के कब्जे से पचहत्तर हजार , सुनील पुत्र रघुनाथ सिंह यादव के कब्जे से पचास हजार रुपये, नरेश सिंह यादव पुत्र भारत सिंह यादव के कब्जे से पचासी हजार रुपये तथा गनपत उर्फ रिंकू के कब्जे से उनहत्तर हजार रुपये मिले थे। अभियुक्त बीरु दोहरे पुत्र प्रह्लाद सिंह दोहरे पर आठ,आलोक कुमार दोहरे पर दो तथा अन्य अभियुक्तों पर अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन,उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी प्रेमचन्द्र पाण्डेय व संजय सिंह,आरक्षीगण विवेक कुमार त्रिपाठी, मनीष सिंह, इम्तियाज अली, नरेश वर्मा तथा शिवप्रकाश यादव
शामिल रहे।

Visits: 134

Leave a Reply