हर्षोल्लास के साथ मना होली मिलन व कवि सम्मेलन

गाजीपुर। श्री चित्रगुप्त मन्दिर ददरी घाट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में संस्था के मंत्री अजय श्रीवास्तव सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज एवं पूज्य पद कपाली बाबा तथा मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा को अबीर गुलाल लगाकर किया गया।
इसके बाद सभी आगंतुकों ने एक दूसरे को गले लगाकर तथा अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी, इस अवसर पर परंपरागत तरीके से देर रात तक चलने वाले समारोह का मुख्य आकर्षण संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन रहा, जिसमे देश के प्रख्यात कवि एवं संचालक हरिनारायण “हरीश” के संचालन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों एवं कवियत्रियों ने हास्य और व्यंग्य के चटकारे के साथ श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रयागराज की मीरा तिवारी के गरल पी कर रहे जिंदा ये अपनी जिंदगानी के अलावा कुशीनगर से आए बादशाह प्रेमी की कुकुरभोज नमक कविता ने खूब तालियां बटोरी। कुशीनगर के बादशाह प्रेमी की कविता “भौजी मनमौजी फागुन के दिन आइल बा” को खुब सराहा गया। इसी क्रम में अयोध्या के व्यंग्यकार ताराचंद “तन्हा” के सम-सामयिक व्यंग्य ने खूब ठहाका लगवाया, साक्षी तिवारी, कुमार प्रवीण, प्रीति सुमन विनय राय “बाबुरंग” और बादशाह राही ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का खूब मनोरंजन कराया, संस्था द्वारा होली मिलन के कार्यक्रम को इस कवि सम्मेलन ने चार चांद लगाया। कार्यक्रम में आए चित्रांश समाज के अलावा नगर के हर वर्ग के प्रतिष्ठित लोगों ने होली मिलन के साथ कवि सम्मेलन उपरांत रात्रिभोज में भी भाग लिया।
इस अवसर पर आनंद शंकर श्रीवास्तव,नगर पालिका परिषद, गाज़ीपुर के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, सहकारी अदिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंहा, शिव शंकर सिन्हा, रवि श्रीवास्तव, विभोर कुमार टिल्लू , अरुण कुमार श्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, डॉ. राजेश राय, अमरनाथ तिवारी, रविकांत राय, कमलेश श्रीवास्तव, उषा चतुर्वेदी, मंसूर शन्टू जैदी, श्रीमती कुसुम तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव, गोपाल जी श्रीवास्तव, प्रह्लाद पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, संदीप अग्रवाल, रिंकू श्रीवास्तव, भीष्म सिंह अधिवक्ता, दयाशंकर यादव, अशोक अग्रहरी, विनय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 81

Leave a Reply