पन्द्रह प्रत्याशियों से अधिक होने पर लगेगी डबल बैलेट यूनिट

गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह अध्यक्षता एवं जनरल प्रेक्षक की उपस्थिति में विधान सभा सदर मे लगाये गये अतिरिक्त 484 बैलेट यूनिट का सप्लीमेन्ट्री प्रथम रैण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ।
    बताया गया कि विधान सभा 375-सदर में  15 प्रत्याशियों से अधिक संख्या होने पर डबल बैलेट यूनिट लगाई जायेगी। बैलट यूनिट की संख्या 484 है जिसका सप्लीमेन्ट्री प्रथम रैण्डमाईजेशन समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। रैण्डमाईजेशन में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बैलेट यूनिट के रख रखाव की सूची दिखाई। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आये पदाधिकारियों को बैलेट यूनिट संख्या की छाया प्रति भी उपलब्ध करायी, तत्पश्चात राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम में रखे बैलेट यूनिट का अवलोकन भी किया।
       जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने बताया कि 24 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण एक पाली  में कराया जायेगा । उन्होने बताया कि 24 फरवरी को ई वी एम मशीनो का द्वितीय रैण्डमाइजेशन राईफल क्लब सभागार मे होगा, तथा 25 फरवरी 2022 से इ0वी0एम0 मशीनों की कमिश्निग की जायेगी। जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अपने-अपने पहचान पत्र के साथ आकर कमीशनिंग प्रक्रिया को देख सकते हैं। उन्होने बताया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण का समय पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। निर्वाचन में तैनात कार्मिकों को मतदान हेतु पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गयी है, जिसे प्रशिक्षण के उपरान्त अपरान्ह 03 बजे से सायं 06 बजे तक गठित टीमों द्वारा विधान सभावार बनाये गये मतदान फसीलिटेशन सेन्टर से सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवधि में सभी राजनैतिक दलों के एक -एक एजेन्ट अपने-अपने पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर मतदान की सारी प्रक्रिया देख सकते हैं। उन्होने बताया कि जनपद में  80 वर्ष के उपर के मतदाता, कोविड पाजीटिव तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसके लिए विधान सभावार टीमें गठित की गयी हैं। गठित टीमें पुलिस अभिरक्षा में इनके घरों तक पहुचकर निष्पक्ष मतदान करायेगें। बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सभी प्रक्रियाओं पर सहमति व्यक्त की।
       बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, रिटर्निग आफिसर 375-सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, राजनैतिक दलों से सुभाष राम जिला महा सचिव बसपा, अखिलेश्वर कुशवाहा बसपा, निजामुद्दीन खां समाजवादी पार्टी,  धनन्जय कुमार तिवारी निर्दल, जीशान एआईएमआईएम, लाल साहब यादव काग्रेस, मो0साद आदिल एआईएमआईएम, संजय कुमार बिन्द निर्दल, विनोद सिंह यादव कांग्रेस, राम शुक्ला राम सीपीआई एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Visits: 83

Leave a Reply