प्रबन्ध समिति ने पांच शिक्षकों के स्थाईकरण को दी मंजूरी

गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंध-समिति की सोमवार को आयोजित पहली बैठक में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा संस्तुत तथा नियुक्त पांच शिक्षकों के स्थाईकरण को स्वीकृति प्रदान की गयी।
        उल्लेखनीय है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा संस्तुत तथा नियुक्त 5 शिक्षकों में सुश्री निवेदिता सिंह, राकेश पाण्डेय, डॉ. विशाल सिंह, राजेश गुप्ता तथा विनय चौहान के स्थाईकरण को स्वीकृति प्रदान की गयी।
    बैठक में प्राचार्य प्रो.डॉ वी के राय ने नवगठित समिति के सचिव कुणाल शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। प्रो राय ने प्रबंध-समिति सहित सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया  कि वह संस्था की बेहतरी के लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयास करेंगे।
    समिति के अध्यक्ष रमाकांत राय शर्मा ने शिक्षकों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे मनोयोग पूर्वक अपने निर्धारित कर्तव्यों का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्णानंद चतुर्वेदी ने किया।

Visits: 83

Leave a Reply