कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर अपराध निरोधक समिति ने किया सम्मानित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की जिला इकाई द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। गया।
    उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा के निर्देशानुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराध निरोधक समिति के जिला कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में करोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को सम्मानित किया गया।
    वरिष्ठ पत्रकार अनिल उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमेश कुमार रहे।
       उल्लेखनीय है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम के अथक प्रयास से गाजीपुर जिला प्रदेश में वैक्सीनेशन में दूसरे स्थान पर है। इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमेश कुमार, जिला समन्वयक अशोक कुमार, एएनएम अर्चना राय व संध्या कुमारी तथा स्वास्थ्य विभाग के सदानंद रावत व गौरव कुमार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
     इसी क्रम में लावारिस शवों का अंतेष्टि संस्कार  करने व करोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य हेतु समाजसेवी वीरेंद्र सिंह को भी अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति की जिला इकाई द्वारा ज़ोन सचिव मयंक सिंह को अंगवस्त्रम व गीता की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जोनल टीम व जिला टीम को भी उनके विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इसमें विपिन कुमार मिश्रा, आशीष कुमार सिंह, अबू तलहा, विजय प्रताप सिंह तथा जिला टीम से अभिषेक कुमार सिंह, रविकांत पांडेय, विशाल चौरसिया, शेरशाह, सुनील गुप्ता, रितेश यादव, सत्येंद्र पांडेय, प्रशांत चौधरी प्रमुख रहे। 
     कार्यक्रम में आनंद विश्वकर्मा, सर्वेश, विनय कुमार मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सूर्यवीर सिंह, आलोक त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, आसिफ अंसारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ए के राय ने किया।


Views: 64

Leave a Reply