अवैध असलहों व दस पेटी शराब के साथ चार बिहारी अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार तमंचा मय 5 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस .315 बोर तथा 2 जिंदा कारतूस .12 बोर तथा 10 पेटी (450 पाउच) देशी शराब बरामद किया है।
      पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने दौराने क्षेत्र भ्रमण धनेठा चट्टी से परसदा जाने वाले खड़ंजा पर स्कार्पियो वाहन नं0- बीआर 03पीए 7498 से 10 पेटी देशी शराब कम्पनी मेड (450 पाउच) बरामद किया।
   पुलिस ने वाहन में मौजूद अभियुक्त अमीर चन्द राम  पुत्र शिवपूजन राम निवासी ग्राम खलासी मोहल्ला  थाना टाउन जनपद वक्सर बिहार को एक अदद तमंचा व 02 जिन्दा व दो खोखा कारतूस .315 बोर  व अजय यादव पुत्र बनवारी यादव निवासी ग्राम नई बजार मठिया रोड थाना टाउन बक्सर जनपद बक्सर बिहार को एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, हिमाशु चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी ग्राम ढोरा थाना मुफसिल जनपद बक्सर बिहार को एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा कृण्ण कुमार उर्फ कल्लू पुत्र कन्हैया चौधरी निवासी गोपाल नगर चकिया थाना मुफ्फसिल जनपद बक्सर बिहार को एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस .12 बोर के गिरफ्तारी किया।
    बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया तथा बरामद वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अभियुक्त अमीर चन्द्र राम पर सात, अजय यादव पर पांच,  हिमांशू चौधरी पर तीन तथा कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू पर चार अपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
     अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक  ओमकार तिवारी आरक्षीगण राजेश कुमार भारतीया, नितेश कुमार यादव, अम्बुज मिश्रा, राजेश कुमार सिंह व सत्येन्द्र कुमार यादव व वाहन चालक आरक्षी अंजनी कुमार राय थाना भांवरकोल शामिल रहे।

Visits: 376

Leave a Reply