राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक, मतगणना स्थल हेतु किया कृषि मण्डी जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी. सिंह ने कृषि मण्डी विधान सभा जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
      उन्होंने जंगीपुर में स्ट्रांग रूम के अधिक दरवाजे, खिड़कियों को बन्द करवाने का निर्देश दिया साथ ही मण्डी समिति के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कार्य कराये जाने हैं, उसको समयान्तर्गत पूर्ण कराते हुए टूटे बाउन्ड्रीवाल को भी ठीक कराने को कहा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व मण्डी परिषद के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
     इसी क्रम में,  विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी.सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के साथ रायफल क्लब सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
     बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अनुसार, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को रिर्टनिग आफिसर द्वारा नाम निर्देशन के समय ही निर्वाचन व्यय दाखिल करने के निमित निर्धारित रजिस्टर के साथ निर्धारित दरों की सूची उपलब्ध करायी गयी। कहा गया कि  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 भानू प्रताप सिंह एवं समस्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Visits: 71

Leave a Reply