विधानसभा चुनाव – जिले हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित


बिना अनुमति कोई भी अधिकारी/कर्मचारी न छोड़े मुख्यालय
गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आठ जनवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है।
    जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एम.पी.सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि   निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 10 फरवरी, 2022 (गुरुवार), नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम दिनांक 17 फरवरी, 2022 (गुरुवार), नाम निर्देशनों की जॉच हेतु दिनांक 18 फरवरी, 2022 (शुक्रवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 21 फरवरी, 2022 (सोमवार), मतदान का दिनांक 07 मार्च, 2022 (सोमवार), मतगणना का दिनांक 10 मार्च, 2022 (गुरुवार),व वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा  दिनांक 12 मार्च, 2022 (शनिवार) होगा।
     भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श संहिता के उपबन्ध दिनांक 08 जनवरी, 2022 से लागू हो गये हैं जो निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे।
    इसके साथ ही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। निर्वाचन संबंधी कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं/रिपोर्टों के प्रेषण मे कोई विलम्ब न हो, के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि बिना  अनुमति कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोडे़गा। आदेश की अवहेलना की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

Visits: 123

Leave a Reply