पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्राचार्य डा. अपरबल

गाजीपुर। समता पीजी कालेज सादात के पूर्व प्राचार्य डॉ. अपरबल यादव का 74 वर्ष की अवस्था में शनिवार की सुबह वाराणसी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अपने कार्यकाल में वे अपनी कार्यशैली और अनुशासित जीवन शैली को लेकर काफी लोकप्रिय रहे। उनके निधन पर समता पीजी कालेज व इंटर कालेज सादात के संरक्षक/प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव एवं समूचे समता परिवार ने शोक व्यक्त करते हुए हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
      बताते चलें कि वह चंदौली जनपद के हसनपुर गांव के मूल निवासी थे। वे फरवरी 1981 से 30 जून 2010 तक प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहे। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र डा. आलोक ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में शिक्षक, प्रबंधक, शुभेच्छु शामिल हुए। उनके निधन पर महाविद्यालय के संरक्षक/प्रबन्धक इंजी. सभाजीत यादव, प्राचार्य डॉ. अजय शुक्ल, पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. विंध्याचल यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह यादव, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, अवनीश राय, संतोष यादव, डॉ. नारेंद्र यादव, डॉ. पीयूष वर्मा, बालचन्द यादव, रमाशंकर यादव, राकेश सिंह, चंदन यादव, राजेन्द्र यादव, बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह, अंजनी कुमार जायसवाल, सुदामा विश्वकर्मा, धर्मचंद्र मोदनवाल, अनिल चौबे समेत क्षेत्र के विभिन्न कालेजों के शिक्षकों व शुभचिंतकों ने दुःख जताया है।

Visits: 266

Leave a Reply