समाजवादी कलेण्डर का लोकार्पण व जनकवि धीरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव का काव्यपाठ 31 दिसंबर को

गाज़ीपुर। लोकबन्धु राजनारायण की पुण्यतिथि  31 दिसम्बर को जिला पंचायत सभागार में ससमारोह मनाई जायेगी। उसी दिन समाजवादी कलेण्डर का लोकार्पण एवं समाजवादी आंदोलन के प्रमुख सेनानियों का स्मरण किया जायेगा।
     समाजवादी आन्दोलन के प्रमुख सेनानी रहे सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक बाबू सत्यदेव सिंह, पीजी कालेज गाज़ीपुर के पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अभी उम्मीद ज़िन्दा है के विचार सम्पादक शिवकुमार राय(गाज़ीपुर), बलिया में राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के सर्वाधिक प्रिय छात्र युवा नेता पूर्व मंत्री गौरी भैया ( बलिया ), आचार्य नरेंद्रदेव और अशोक मेहता के नेतृत्व में सामाजिक जीवन शुरू कर अन्तिम दिन तक समाजवादी व्यवस्था लागू कराने को लड़ने वाले दादा रामकरन सिंह (गोरखपुर), सैय्यद सगीर अहमद (बदायूं), डा. राममनोहर लोहिया के साथ चलकर लोकबन्धु राजनारायण के साथ कदम कदम मिलाकर संघर्ष करने वाले साथी बाँके लाल शर्मा (जौनपुर) और साथी माँह्यवी शरण (वाराणसी)विशेष रूप से याद किए जाएंगे।
     समारोह के संयोजक रमेश यादव ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेशरामगोविंद चौधरी मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव  विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का समापन जनकवि धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के काव्यपाठ से होगा।
………………………

बीएसएनएल अधिकारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

गाजीपुर। बीएसएनएल जॉइंट फ़ोरम के अधिकारी संघ के तत्वावधान में विभागीय अधिकारियों द्वारा उच्च प्रबंधन के विरोध में भूख हड़ताल और धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
        विभागीय अधिकारियों ने अपनी आवाज बुलन्द करते हुए सभी लम्बित मांगों पर तत्काल कार्यवाई करने की मांग की। संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन गाजीपुर के जिला सचिव नफीस अहमद ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में बीएसएनएल द्वारा तत्काल न्यू प्रमोशन पालिसी सीपीएसयू/बीईपीआरएआर का नोटिफिकेशन जारी करने, बोर्ड द्वारा अपनी रिस्ट्रक्चरिंग पालिसी को वापस लेने, ई 2/ई 3 वेतन स्केल को लागू करने, प्रथम टीबीपी को 12 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव को वापस लेने तथा विभाग में लैटरल एंट्री पर रोक लगाने की मांगें प्रमुख हैं।
    श्री अहमद ने कहा कि यदि उपरोक्त मुद्दों को तत्काल उच्च प्रबंधन लागु नहीं करता है तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा और इसकी सारी जिम्मेदारी बीएसएनएल मैनेजमेंट की होगी।
    संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के सहायक परिमंडलीय सचिव पंकज निराला का कहना रहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को बीएसएनएल ज्वाइंट फोरम, दिल्ली के आह्वान पर जारी रखा जाएगा।
     इस भूख हड़ताल में गाजीपुर के सभी अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।भूख हड़ताल को सफल बनाने में संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के जिला सचिव नफीस अहमद,  सहायक परिमंडलीय सचिव पंकज निराला तथा कॉमरेड दीपक श्रीवास्तव भूख हड़ताल पर रहे जो तीस दिसम्बर तक जारी रहेगी। इस भूख हड़ताल के समर्थन में सभी एसडीओ उपस्थित रहे, जिसमें जितेंद्र यादव,रवीन्द्र सिंह,एस के राय, राजेश कुमार, आशुतोष सिद्धार्थ,सर्वेश यादव, अकलेश कुमार  प्रमुख रहे।

Visits: 40

Leave a Reply