पंचायत उप चुनाव 20दिसम्बर को

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र. लखनऊ की अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगा।
     आयोग के उच्च अधिसूचना के क्रम में  मंगला प्रसाद सिंह, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), गाजीपुर ने निर्देश दिया है कि जनपद में ग्राम पंचायतों के सदस्यों तथा प्रधानों के रिक्त पदों हेतु नामांकन पत्रों का विक्रय आठ दिसम्बर से तथा उन्हें जमा करने की अन्तिम तिथि 12 दिसम्बर, 2021 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे तक है। इसी प्रकार, दिनांक 13 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक उम्मीदवारी  वापस लेने व इसी दिन 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन होगा।
    मतदान दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 8.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक तथा मतगणना 21 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 8.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न होगी।
   उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त उप निर्वाचन मे प्रधान ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने,उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी।

Visits: 86

Leave a Reply