छात्रवृत्ति पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित हुए 2089.89 लाख रुपये
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के 63889 छात्र छात्राओं को रु. 2089.89 लाख की छात्रवृत्ति की धनराशि का ऑनलाइन विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित किया गया।
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 1217631 मेधावी छात्र छत्राओं को 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली किया गया। इसमें जनपद गाजीपुर के पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति वितरण कक्षा 9-10 के 17087 छात्रों को रु. 317.07 लाख, कक्षा 11-12 के 17883 छात्रो को रु. 474.86 लाख, डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर के 3424 छात्रों में रु.355.16 लाख, सामान्य वर्ग के लाभार्थियों में कक्षा 9-10 के  1630छात्रों में रु. 39.77 लाख, कक्षा 11-12 द्वारा 1295 छात्रों को रु.38.09 लाख, डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर की 1415 छात्राओ को रूपया- 231.61 लाख, अनुसूचित जाति के लाभार्थियो का-कक्षा 9-10 के-8296 छात्रों को रु.196.64 लाख, कक्षा 11-12 की 7517 छात्राओं को रु. 90.64 लाख, डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर की 3080 छात्राओं को रु.281.40 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 9-10 की 1376 छात्राओ को रु. 31.14 लाख, कक्षा 11-12 के 856 छात्राओं को रु. 24.36 लाख एवं डिग्री एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं के 30 लाभार्थियों को रु. 2.15 लाख छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि खातों मेे प्रेषित किया गया।  

Visits: 75

Leave a Reply