कालीमाता पूजनोत्सवोपरान्त लोगों ने ग्रहण किया महाप्रसाद

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा ब्राह्मण बस्ती में स्थित 90 वर्ष पुराने काली माता मंदिर परिसर में वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
    उक्त अवसर से एक दिन पूर्व शुक्रवार से मंदिर  प्रांगण में सम्पूर्ण रामचरितमानस का संगीतमय पाठ का समापन शनिवार को पं. पश्रीचन्द्र कुमार पांडेय के आचार्यत्व निर्देशन में धार्मिक रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
     सायंकाल भण्डारा आयोजन में काली माता भक्त और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्लासिकल भजन गायक पियूष कुमार पांडेय द्वारा गाए भजन का देर शाम तक खूब आनंद उठाया।
भजन संध्या का आगाज पं०चंद्रकुमार पाण्डेय के  सरहनीय सोच के तहत गांव के दिवंगत लोगों के प्रति सादर श्रद्धांजलि के साथ हुआ।ब्राह्मण युवा एकता मंच की तरफ़ से गांव के सर्वश्रेष्ठ बुजुर्गो का सम्मान, कार्यक्रम के निर्देशक चंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा अंगवस्त्र व अलंकरण प्रदान कर किया गया। जिसमें शिवप्रसाद पाण्डेय, कमला पाण्डेय, रमाकांत पांडेय, राजेन्द्र पाण्डेय, श्यामा चरण पाण्डेय, हरदेव पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय (मास्टर) कैलाश नाथ पाण्डेय, रामअवध पाण्डेय, त्रिभुवन पाण्डेय आदि शामिल रहे। इसी क्रम में पूजनोत्सव में अपना आर्थिक व शारीरिक व मानसिक योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समिति के सक्रिय पदाधिकारी एवं सदस्यों जैसे चन्द्र कुमार पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, दीपक कुमार पांडेय (प्रथम) दीपक कुमार पांडेय (द्वितीय)अजय कुमार पांडेय,सरोज कुमार पांडेय,सुनील कुमार पांडेय(सिंगर) श्यामसुंदर पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय,सुधीर कुमार पांडेय, आदि का  गांव के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर उत्साह बर्धन किया गया।
      उल्लेखनीय है कि नौ दशक पहले गांव के बुजुर्गो द्वारा स्थापित काली माता मंदिर काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका था। जिसे गांव के   लोगों द्वारा काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य सम्पन्न कराया गया।  मंदिर परिसर में  जल निगम की बड़ी मशीन, परिसर की साफ-सफाई,काली माता मंदिर का रंग-रोगन आदि के साथ विगत तीन वर्षों से भव्य और आकर्षक साज-सज्जा, रामायण पाठ,हवन पूजन, महाप्रसाद वितरण, आदि की जिम्मेदारी ब्राह्मण युवा एकता मंच निभा रहा है।
इस वर्ष वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी ब्राह्मण युवा एकता मंच के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं०चन्द्रकुमार पाण्डेय तथा  कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर पाण्डेय  ने किया।

Visits: 182

Leave a Reply