अपात्र कंप्यूटर आपरेट के चयन से गांव में फैला रोष

गाजीपुर। ग्राम पंचायत में कम्प्यूटर सहायक पद के लिए चयन प्रक्रिया में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा
अपने निजी स्वार्थ के चलते अपात्र के चयन किये जाने से क्षुब्ध युवक ने जनपदीय अधिकारियों को आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कारर्वाई की मांग की है।
    यह वाकया जखनियां क्षेत्र के नेवादसानी मेंहदीपुर गाँव का है। नेवादसानी गांव के अभ्यर्थी अरविंद यादव ने अपना समस्त प्रमाण पत्र के साथ पत्रावली निर्धारित तिथि से पहले ही खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जखनियां में जमा कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस चयन प्रक्रिया हेतु शासनादेश में जिक्र है कि यदि किसी परिवार में किसी की माता व पिता की मृत्यु हुई हो तो वह व्यक्ति अपने माता या पिता के कोरोना से हुई मृत्यु का प्रमाण पत्र लगाता है तो उसे उस शासनादेश के अनुसार पहला स्थान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरे गांव में पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर की चयन प्रक्रिया में शासन के सभी मानकों को दरकिनार करते हुए गांव के ही अपात्र अभ्यर्थी का चयन किया जाने की खबर से गाव के लोगो मे आक्रोश फैल गया।
     अरविन्द यादव ने इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व जिलाधिकारी को देकर पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।

Visits: 367

Leave a Reply