वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

गाजीपुर। जनपदवासियों को निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रविवार को जखनियां ब्लॉक के ग्राम पंचायत धामूपुर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन ग्राम पंचायत धामूपुर के ग्राम प्रधान सिकानु राम ने किया।
    ग्राम प्रधान सिकानु राम ने कहा कि शासन की मंशा लोगों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना है। इसके चलते प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेले आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी, एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्य मेलों के बारे में सभी लोगों को जानकारी दें। इससे अधिक से अधिक जनता प्रत्येक रविवार को लगने वाले इन आरोग्य मेलों में आकर अपनी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज कराकर लाभान्वित हों।
      मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में ग्रामीण जनता का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवायें, उपचार एवं परामर्श दिया गया। मेलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस, पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था के साथ ही कोविड हेल्पडेस्क भी लगाई गई। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश रोशन, फार्मासिस्ट आर. एस. चौरसिया, श्रीमती कुसुमलता गौतम ए.एन.एम और स्वास्थ्य कर्मी ललित कुमार, अखिलेश यादव, अभिषेक कुमार,शुभम यादव, मनोज कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।

Visits: 205

Leave a Reply