चोरी के सामानों व अवैध असलहे संग चार अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी के एक लैपटाप,एक एलईडी टीवी, अवैध पिस्टल .32 बोर मय तीन जिंदा व तथा दो खोखा कारतूस के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
    पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व पुलिस चौकी की टीम भुतहिया टांढ़ पर मौजूद थी। वहीं बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के फतेहपुर सिकन्दर कालीनगर में सौरभ राय के घर में चोरी हुई सामानों के साथ चार लोग उसे बेचने के लिए बबेड़ी क्रासिंग के पास मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से चारों व्यक्तियों को  अपनी गिरफ्त में ले लिया।
    जामा तलाशी में अजीत पाल पुत्र त्रिलोकी नाथ पाल निवासी सरैया छावनी लाइन थाना कोतवाली से एक पिस्टल .32 बोर,तीन जिंदा कारतूस .32 बोर, तथा दो खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। वहीं दूसरे व्यक्ति मनीष विश्वकर्मा पुत्र अजय विश्वकर्मा निवासी बरहपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर के कब्जे से एक एचपी लैपटाप बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल बिन्द पुत्र विधान बिन्द निवासी बडीबाग चूंगी थाना कोतवाली गाजीपुर तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम मो. सिराज अली पुत्र मो. इन्द्रीश राईनी निवासी प्रीतम नगर कालोनी थाना कोतवाली गाजीपुर बताया। चोरी की टीवी अजीत की निशानदेही से बरामद की गयी।
    गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
      गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर विमल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी चौकी प्रभारी गोरा बाजार,उपनिरीक्षक रामकुमार दूबे, आरक्षीगण शिवशंकर, विशाल गुप्ता, कृपाशंकर, हरिकेश राय व अरुण कुमार यादव थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 95

Leave a Reply