पत्रकारिता दिवस के तर्ज पर ग्रामीण पत्रकारिता दिवस भी मनेगा – डॉ. ओ.पी. मिश्रा

*डॉ0 बृजा नन्द तिवारी सहित अन्य पत्रकार किये गये सम्मानित

वाराणसी।यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने ग्रामीण पत्रकारों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता दिवस एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस की तर्ज पर ग्रामीण पत्रकारिता दिवस भी मनाया जायेगा।
       बताते चलें कि यू.पी. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वाराणसी, गाजीपुर,जौनपुर एवं चंदौली जिला इकाई की आवश्यक बैठक हरहुआ स्थित एक लान में संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने “ग्रामीण पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकारिता” पर विस्तृत चर्चा की।
     प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि भारत गांव एवं कृषि प्रधान देश है। यहां की सत्तर फिसदी आबादी गांव में बसती है, ठीक उसी तरह समाचारों का सत्तर फिसदी भाग भी ग्रामीण क्षेत्रों से निकलता है। इसलिए ग्रामीण पत्रकार एवं पत्रकारिता देश की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
      ग्रामीण पत्रकारिता के हितार्थ निर्णय लिया गया है कि हम ग्रामीण पत्रकारिता दिवस भी मनायेंगे, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।         
      वक्ताओं ने पत्रकार रामजियावन गुप्त के साथ नीलगिरी इंफ्रा सिटी कम्पनी के सीएमडी द्वारा किये गये उत्पीड़न की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि उसका जबाब ईंट की जगह पत्थर से दिया जायेगा, साथ ही बड़ागांव के संलिप्त पुलिस व दलालों को भी सबक दिया जायेगा।
    बैठक में उपस्थित पत्रकारों एवं पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्रम मोमेंटम एवं कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।   इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्षों,तहसील पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
    बैठक में विशिष्ट अतिथि सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं सहायक आयुक्त स्टांप शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान प्रमुख रुप से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व गाजीपुर जनपद प्रभारी डॉ. बृजानन्द तिवारी,मंडल संरक्षक धनीशंकर सिंह,विनय मौर्य, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राम जियावन गुप्ता, मंडल महामंत्री हेमंत दुबे, जिलाध्यक्ष वाराणसी श्रीप्रकाश वर्मा, जिला अध्यक्ष जौनपुर राहुल गुप्ता,  जनपद चंदौली प्रभारी अशोक जायसवाल, सर्वेश यादव, विक्की मध्यानी, मुस्ताक आलम,अवनीश कुमार मिश्रा,राहुल कुमार मिश्रा,अजय कुमार पांडेय, अवनीश कुमार मिश्रा, आशीर्वाद गुप्ता, अनवर हाशमी उर्फ अन्नू,नीरज सिंह, देवेंद्र कुमार पटेल, मोहसीन शास्त्री सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता के.एल. पथिक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय महामंत्री आरपी सिंह ने किया।

Visits: 98

Leave a Reply